केराली के पूर्ववर्ती छात्रों ने बांटा अपना अनुभव
तसवीर सुनील गुप्ता की रांची: एलुमनी ऑफ केराली स्कूल(अक्स) का मिलन समारोह शनिवार को केराली स्कूल में आयोजित किया गया. 1990 बैच के विद्यार्थियों ने पहली बार संगठन बना कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्रों ने एक दूसरे से मिल कर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. बचपन के दोस्तों ने […]
तसवीर सुनील गुप्ता की रांची: एलुमनी ऑफ केराली स्कूल(अक्स) का मिलन समारोह शनिवार को केराली स्कूल में आयोजित किया गया. 1990 बैच के विद्यार्थियों ने पहली बार संगठन बना कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्रों ने एक दूसरे से मिल कर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. बचपन के दोस्तों ने एक दूसरे की खिंचाई भी की. कार्यक्रम में प्राचार्य राजन वर्गीस ने कहा कि यहां के छात्र दुनिया के हर कोने में फैले हुए है. कोई वैज्ञानिक है तो कोई डॉक्टर तो कोई उद्योगपति है. कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्र रफी अहमद ने कहा कि प्राचार्य और शिक्षक अमरेंद्र के मार्गदर्शन से वह आज बैंक में उच्च पद पर कार्यरत हैं. उसका नाम रफी होने के कारण शिक्षक उसे गाने के लिए भी कहते थे. कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्रों ने डीजे पर नृत्य भी किया. इस अवसर पर अदिति कुमारी, रफी अहमद, प्रदीप वर्मा, नुमान जमील, बीजू नायर, श्मशाद, शबा रसीद व अन्य उपस्थित थे.
