सड़क बनानेवाले काट रहे हैं केबुल
बरियातू में टेलीफोन केबुल कटा, बीएसएनएल ठप, लोग हुए परेशान रांची : रांची में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण का काम चल रहा है. पर यह निर्माण कार्य बिजली, पानी और टेलीफोन सेवा के लिए परेशानी का कारण बन गया है. आये दिन कभी बिजली की सेवा बाधित हो रही है तो कभी […]
बरियातू में टेलीफोन केबुल कटा, बीएसएनएल ठप, लोग हुए परेशान
रांची : रांची में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण का काम चल रहा है. पर यह निर्माण कार्य बिजली, पानी और टेलीफोन सेवा के लिए परेशानी का कारण बन गया है. आये दिन कभी बिजली की सेवा बाधित हो रही है तो कभी टेलीफोन की. कभी पेयजलापूर्ति के पाइपलाइन फट जाते हैं. सड़क व अन्य विभागों में समन्वय का साफ अभाव दिख रहा है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.
हरमू के बड़े इलाके में बिजली गुल हुई : 29 मई को रात 11.30 बजे हरमू कार्तिक उरांव चौक के पास सड़क निर्माण में लगे मजदूरों ने एक्सकैबेवटर से 11 केवी न्यू हरमू का केबुल काट दिया. जिसके चलते हरमू, बसंत विहार व आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गयी. किसी तरह वैकल्पिक व्यवस्था करके सुबह 3.30 बजे इन इलाकों में बिजली बहाल की गयी.
इसके पूर्व 26 मई को हरमू विद्युत सब स्टेशन के पास सड़क निर्माण में लगे मजदूरों ने किशोरगंज फीडर का केबुल काट दिया. जिसके चलते किशोरगंज, इरगू टोली, न्यू मधुकम, हरमू रोड जैसे बड़े इलाकों में लोग 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली से महरूम रहे. 12 मई को भी सहजानंद चौक के पास न्यू हरमू फीडर का केबुल काट दिया गया था. उस दिन भी हरमू के लोगों को करीब 10 घंटे तक बिजली नहीं मिली थी.
टेलीफोन सेवा भी हुई प्रभावित : 29 मई को बरियातू रोड में सड़क निर्माण में लगे मजदूरों ने ऑप्टीकल फाइबर केबुल काट दिया. जिसके चलते बीएसएनएल की सेवा ठप हो गयी. 80 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. इसके पूर्व हिनू में भी सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेयजलापूर्ति की पाइप काट दी गयी थी. पूरे इलाके में जलापूर्ति कई दिनों तक बाधित रही. यह सिलसिला लगातार चल रहा है.
समन्वय नहीं : हरमू में बिजली केबुल कटने के मामले में सहायक अभियंता नमित कुमार ने बताया कि संवेदक को पहले ही कह दिया गया है कि जब भी खुदाई करनी हो तो बिजली विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर करें. पर संवेदक बिना सूचना के ही काम कराने लगते हैं जिसके चलते केबुल कट रहा है. केबुल के पास मैनुअल काम कराने का निर्देश दिया गया है. पर संवेदक काम के पूर्व सूचना नहीं दे रहे हैं. तीनों मामलों में संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
मुख्यमंत्री के पास भी पहुंची हैं शिकायतें
बताया गया कि मुख्यमंत्री के पास भी इस तरह की शिकायतें की गयी हैं. वह मुख्य सचिव को निर्देश भी दे चुके हैं. मुख्य सचिव ने विभागों को समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया है.