तिलैया यूएमपीपी के लिए अविलंब बिडिंग कराये केंद्र

रांची : तिलैया अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट(यूएमपीपी) की दोबार बिडिंग अविलंब कराने की मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की है. उन्होंने इस बाबत केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने तिलैया समेत देवघर यूएमपीपी की बिडिंग भी कराने की मांग की है. गौरतलब है कि तिलैया यूएमपीपी से रिलायंस पावर द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 5:37 AM
रांची : तिलैया अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट(यूएमपीपी) की दोबार बिडिंग अविलंब कराने की मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की है. उन्होंने इस बाबत केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने तिलैया समेत देवघर यूएमपीपी की बिडिंग भी कराने की मांग की है.
गौरतलब है कि तिलैया यूएमपीपी से रिलायंस पावर द्वारा हाथ खींच लिये जाने के बाद राज्य सरकार ने कंपनी से अपने फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया था, पर सरकार के प्रस्ताव को रिलायंस पावर ने ठुकरा दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से बिडिंग कराने का आग्रह किया है. बताया गया कि सीएम चाहते हैं कि राज्य की पावर परियोजनाओं पर जल्द से जल्द काम आरंभ हो. एनटीपीसी को भी पतरातू में शीघ्र काम आरंभ करने का निर्देश दिया गया है.
एनटीपीसी व राज्य सरकार ज्वाइंट वेंचर में पीटीपीएस को चलायेंगे, साथ ही 4000 मेगावाट का पावर प्लांट भी लगाया जायेगा. सीएम चाहते हैं कि तिलैया में भी बिडिंग कराकर डेवलपर को नियुक्त कर दिया जाये, ताकि 4000 मेगावाट की इस परियोजना पर भी शीघ्र काम आरंभ हो सके. सीएम इन दोनों यूएमपीपी पर इसी वित्तीय वर्ष में काम आरंभ करवाना चाहते हैं.
बताया गया कि सीएम के पत्र के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्रलय द्वारा इस दिशा में कार्रवाई भी आरंभ कर दी गयी है. पिछले दिनों मुख्य सचिव राजीव गौबा ने देवघर यूएमपीपी की समीक्षा कर आवश्यक सारे संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version