आइटी पार्क के निर्माण का मामला
आइटी विभाग ने होटवार में मांगी थी 29 एकड़ जमीन रांची : झारखंड सरकार की ओर से प्रस्तावित आइटी पार्क के लिए पशुपालन और मत्स्य विभाग ने जमीन उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से रांची में 29 एकड़ जमीन पर पहले आइटी पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया […]
आइटी विभाग ने होटवार में मांगी थी 29 एकड़ जमीन
रांची : झारखंड सरकार की ओर से प्रस्तावित आइटी पार्क के लिए पशुपालन और मत्स्य विभाग ने जमीन उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से रांची में 29 एकड़ जमीन पर पहले आइटी पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. इसके लिए पशुपालन विभाग के होटवार स्थित खाली पड़ी जमीन की मांग भी की गयी थी.
आइटी पार्क के लिए मांगी गयी जमीन पर पशुपालन विभाग की ओर से सरकार को यह जवाब दिया गया कि उक्त जमीन हस्तांतरित नहीं की जा सकती है, क्योंकि वहां पर कई केंद्र कार्यरत हैं.
होटवार की खाली पड़ी जमीन में चारा फार्म, ब्रीडिंग फार्म और प्रशिक्षण केंद्र हैं. इनमें से कई केंद्र बेकार पड़े हुए हैं. पशुपालन विभाग के इनकार के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नये साइट की तलाश के लिए आइटी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है.
अब एचइसी से अधिग्रहीत की गयी भूमि में से दो सौ एकड़ जमीन दी जाने की फौरी कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर अधिकारियों की ओर से एचइसी परिसर में फिर से आइटी पार्क के लिए जमीन लेने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.