15 दिन में दुरुस्त कराये जायें चापानल : मेहता

मेदिनीनगर. झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने एक बयान जारी कर पांकी विधानसभा क्षेत्र के खराब चापानलों को 15 दिन के अंदर दुरुस्त कराने एवं नये चापानल लगवाने की मांग पलामू उपायुक्त से की है. डॉ मेहता ने कहा कि पांकी, लेस्लीगंज, सतबरवा, मनातू व तरहसी के गांवों में जल स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 4:04 PM

मेदिनीनगर. झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने एक बयान जारी कर पांकी विधानसभा क्षेत्र के खराब चापानलों को 15 दिन के अंदर दुरुस्त कराने एवं नये चापानल लगवाने की मांग पलामू उपायुक्त से की है. डॉ मेहता ने कहा कि पांकी, लेस्लीगंज, सतबरवा, मनातू व तरहसी के गांवों में जल स्तर नीचे जाने के कारण अधिकांश चापानलों से पानी नहीं निकल रहा है. कई चापानल खराब पड़े हैं, फिर भी विभाग सोया हुआ है. ग्रामीण इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की शिकायत को लेकर मोरचा का प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मिलेगा. मंत्री से नये चापानल लगवाने, डीप बोरिंग के अलावा शहरी जलापूर्ति योजना के तहत उक्त प्रखंडों में घर-घर पानी की समस्या दूर कराने की मांग की जायेगी. अगर इससे भी बात नहीं बनी, तो विभाग के परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version