भारत में धूम्रपान करनेवाली महिलाएं बढ़ीं
एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत में धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या में विगत वषार्ें में इजाफा हुआ है जबकि देश में रोजाना धूम्रपान करने वाले पुरु षों की संख्या में गिरावट आयी है. देश में मौजूदा समय में अधिक संख्या में लोग धूम्रपान कर रहे हैं. जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में इस महीने प्रकाशित […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत में धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या में विगत वषार्ें में इजाफा हुआ है जबकि देश में रोजाना धूम्रपान करने वाले पुरु षों की संख्या में गिरावट आयी है. देश में मौजूदा समय में अधिक संख्या में लोग धूम्रपान कर रहे हैं. जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में इस महीने प्रकाशित एक नये अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बताया कि 1980 में 33.8 फीसदी पुरु ष धूम्रपान करते थे. यह आंकड़ा 2012 में घट कर 23 फीसदी पर आ गया. साल 2012 में 3.2 फीसदी महिलाएं धूम्रपान कर रही थीं जो 1980 के (3 फीसदी) आंकड़े के लगभग बराबर है. इस अध्ययन का शीर्षक ‘स्मोकिंग प्रीवैलेंस एंड सिगरेट कंजंपशन इन 187 कंट्रीज, 1980-2012’ है. यह अध्ययन सिएटल स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन ने कराया है.2012 में 1.21 करोड़ महिला स्मोकर्ससाल 2012 में भारत में 1.21 करोड़ महिलाओं ने धूम्रपान किया, जबकि 1980 में 53 लाख महिलाएं धूम्रपान करती थीं. उसी समय धूम्रपान करने वाले पुरु षों की संख्या 9.8 करोड़ थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में धूम्रपान करने वाले लोगों ने रोजाना औसतन 8.2 सिगरेट पी.किस देश में कितनी महिला समोकर्सअमेरिका में 14.3 फीसदी महिलाएं धूम्रपान करती हैं. उसके बाद रूस और नेपाल में (16.9 फीसदी), ब्राजील में (11 फीसदी), पाकिस्तान में (5.4 फीसदी), इंडोनेशिया में 3.6 फीसदी, भारत में 3.2 फीसदी, चीन में 2.1 फीसदी, बांग्लादेश में 1.8 फीसदी और श्रीलंका में एक फीसदी महिलाएं धूम्रपान करती हैं.