शांता बख्शी की पुण्यतिथि मनी…ओके

फोटो 01 श्रद्धांजलि देते रीता कुमार व अन्य. मैक्लुस्कीगंज. स्व शांता बख्शी की पुण्यतिथि रविवार को चट्टी नदी तट पर स्थित उनके बंगले में मनायी गयी. मौके पर लंदन से आयी उनकी पुत्री रीता कुमार ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आसपास के गरीब बच्चों को भोजन भी कराया गया. इस अवसर पर गिरधारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

फोटो 01 श्रद्धांजलि देते रीता कुमार व अन्य. मैक्लुस्कीगंज. स्व शांता बख्शी की पुण्यतिथि रविवार को चट्टी नदी तट पर स्थित उनके बंगले में मनायी गयी. मौके पर लंदन से आयी उनकी पुत्री रीता कुमार ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आसपास के गरीब बच्चों को भोजन भी कराया गया. इस अवसर पर गिरधारी लाल अग्रवाल, सुशील तिवारी, प्रमोद राय, बुधनी उरांव, रमेश उरांव, सुनील कुमार, काशीनाथ ठाकुर आदि मौजूद थे.