सीसीएल श्रेष्ठ एचआर नीति से सम्मानित
(फोटो : ट्रैक में)रांची : सीसीएल को ग्रीन टेक फाउंडेशन ने श्रेष्ठ एचआर नीति के लिए सम्मानित किया है. कंपनी को एचआर ग्रीन टेक-2015 गोल्ड कैटेगरी में यह पुरस्कार दिया गया है. सम्मान समारोह का आयोजन 29 व 30 मई को बेंगलुरु में किया गया. सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह के नेतृत्व में कायाकल्प मॉडल शुरू […]
(फोटो : ट्रैक में)रांची : सीसीएल को ग्रीन टेक फाउंडेशन ने श्रेष्ठ एचआर नीति के लिए सम्मानित किया है. कंपनी को एचआर ग्रीन टेक-2015 गोल्ड कैटेगरी में यह पुरस्कार दिया गया है. सम्मान समारोह का आयोजन 29 व 30 मई को बेंगलुरु में किया गया. सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह के नेतृत्व में कायाकल्प मॉडल शुरू किया गया है. सीएसआर गतिविधि के तहत कंपनी ने भुरकुंडा में आइटीआइ की स्थापना की है. बरकाकाना में मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गयी है. समाधान केंद्र खोला गया है.