धर्मांतरण, लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन करेगी हिंदू महासभा

चुनाव पूर्व किये वादे को पूरा करे भाजपा सरकार : मुन्ना शर्मावरीय संवाददाता, रांची.अखिल भारत हिंदू महासभा राज्य में धर्मांतरण, लव जिहाद और बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए आंदोलन करेगी. महासभा की ओर से जनजागरण अभियान चला कर हिंदुओं को गोलबंद किया जायेगा. यह बातें महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा ने राजधानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

चुनाव पूर्व किये वादे को पूरा करे भाजपा सरकार : मुन्ना शर्मावरीय संवाददाता, रांची.अखिल भारत हिंदू महासभा राज्य में धर्मांतरण, लव जिहाद और बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए आंदोलन करेगी. महासभा की ओर से जनजागरण अभियान चला कर हिंदुओं को गोलबंद किया जायेगा. यह बातें महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा ने राजधानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है. लव जिहाद के तहत हिंदू लड़कियों को बहला-फुसला कर शादी की जा रही है. बांग्लादेशी घुसपैठियों का आना जारी है. इसके बावजूद सरकार की ओर से रोकथाम के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. जल्द ही महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा. अगर एक माह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. श्री शर्मा ने राज्य सरकार से शिक्षा के व्यावसायीकरण व बिजली-पानी की समस्या के निराकरण करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में महासभा की ओर प्रत्याशी खड़ा किया जायेगा. प्रदेश महामंत्री ईश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपा ने हिंदू की समस्याओं को लेकर कई वादे किये थे. केंद्र और राज्य सरकार अविलंब वादों को पूरा करे. केंद्र सरकार ने हिंदुओं को लेकर वर्षों पूर्व बनायी गयी सराय एक्ट समेत 32 कानूनों को निरस्त कर दिया है. इस अवसर पर हेमंत गुप्ता, सौम्य कुमार मिश्रा, प्रो बमबम सिंह, सिद्धार्थ छावड़ा समेत महासभा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version