फोटो जायेगा …पारा शिक्षकों ने की आंदोलन की तैयारी पर चर्चा

31 हैदर 03-:-बैठक करते पारा शिक्षक.हुसैनाबाद. झारखंड राज्य शिक्षा मित्र सह सहयोगी मित्र संघों की बैठक कन्या मवि में हुई. अध्यक्षता हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पटेल ने की. संचालन विजय बहादुर सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष राजेश नंदन सिंह ने चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन पर चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

31 हैदर 03-:-बैठक करते पारा शिक्षक.हुसैनाबाद. झारखंड राज्य शिक्षा मित्र सह सहयोगी मित्र संघों की बैठक कन्या मवि में हुई. अध्यक्षता हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पटेल ने की. संचालन विजय बहादुर सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संघ के जिलाध्यक्ष राजेश नंदन सिंह ने चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन पर चर्चा की. आंदोलन की रूप रेखा से संबंधित तैयारी की जानकारी दी. बैठक में झरी मवि के पारा शिक्षकों के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया गया. सरकार से आश्रितों को नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग की गयी. स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आश्रित परिवारों को नौकरी दिलाने के आश्वासन का स्वागत किया गया. मौके पर संगठन मंत्री उदित कुमार सिंह, हुसैनाबाद सचिव मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष अमेरिका राम, मीडिया प्रभारी इरफान, सुनील पाठक, राजेंद्र मेहता, विजय लाल, इबरत अहमद, अनिल सिंह, अशोक पाल, मतीन अहमद, सुजीत कुमार ओझा, रामप्रवेश राम, बैकुंठ मेहता सहित कई पारा शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version