गर्भधारण के बाद महिलाओं की बदल जाती है मनोवृत्ति

एजेंसियां, न्यूयार्कयूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के नये शोध में पता चला है कि महिलाएं जब गर्भधारण करती हैं तथा मातृत्व में कदम रखती हैं तो उनका दिमाग स्थायी रूप से बदल जाता है. यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की डॉ लीसा गैलिया द्वारा किये गये शोध में यह बात सामने आयी है कि मातृत्व में कदम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

एजेंसियां, न्यूयार्कयूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के नये शोध में पता चला है कि महिलाएं जब गर्भधारण करती हैं तथा मातृत्व में कदम रखती हैं तो उनका दिमाग स्थायी रूप से बदल जाता है. यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की डॉ लीसा गैलिया द्वारा किये गये शोध में यह बात सामने आयी है कि मातृत्व में कदम रखने से महिलाओं के ज्ञान, ध्यान, याददाश्त, समस्याएं सुलझाने और निर्णय लेने की क्षमता पर असर पड़ता है, साथ ही हामार्ेन थेरैपी से न्यूरोप्लास्टिसिटीमें भी परिवर्तन होता है.शोध के अनुसार हामार्ेन का दिमाग पर गहरा असर पड़ता है और गर्भावस्था जीवन को बदलने वाली प्रक्रि या है जिससे एक महिला की मनोवृत्ति और जीवन पद्धति में बदलाव आता है. महिलाओं की दिमागी बीमारियों का इलाज किये जाने के समय इन तथ्यों का ध्यान रखना चाहिए. वेंकूवर में हुए नौवें वार्षिक कनाडाई न्यूरोसाइंस बैठक में इस शोध को प्रस्तुत किया गया.

Next Article

Exit mobile version