बिहार में भाजपा को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों को साथ चुनाव लड़ना होगा

मांझी का भाजपा से तालमेल बेअसर होगा : तारिक अनवर नयी दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद और जदयू में सीटों के तालमेल को लेकर चल रही खींचतान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और कटिहार सांसद तारिक अनवर ने रविवार को कहा कि भाजपा को राज्य की सत्ता से दूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

मांझी का भाजपा से तालमेल बेअसर होगा : तारिक अनवर नयी दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद और जदयू में सीटों के तालमेल को लेकर चल रही खींचतान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और कटिहार सांसद तारिक अनवर ने रविवार को कहा कि भाजपा को राज्य की सत्ता से दूर रखने के लिए ‘धर्मनिरपेक्ष दलों’ को साथ चुनाव लड़ना होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच सहमति बन जायेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनवर ने से कहा,’बिहार की सत्ता से भाजपा और सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों का साथ मिलकर चुनाव लड़ना जरूरी है. हमारा यही प्रयास है कि ऐसे दलों के बीच जल्द समझौता हो जाये.’ उम्मीद जतायी कि विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर राजद और जदयू के बीच मुश्किल नहीं होगी. अनवर ने दावा किया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनेवाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का राज्य के चुनाव में कुछ खास असर नहीं होनेवाला है. कहा,’मांझी बिहार के चुनाव में कोई फैक्टर नहीं होंगे. इस बारे में भाजपा की ओर से सिर्फ हवा बनायी जा रही है. इसमें कोई दम नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version