जल संकट व लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ झामुमो का धरना आज

रांची : झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से एक जून को जल संकट और लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ राज्य भर में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. झामुमो कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे. केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता लचर बिजली व्यवस्था से परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

रांची : झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से एक जून को जल संकट और लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ राज्य भर में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. झामुमो कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे. केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता लचर बिजली व्यवस्था से परेशान है. ग्रामीण इलाकों में लोगों को आठ घंटे ही बिजली मिल रही है. बिजली नहीं होने के कारण पेयजल का संकट भी उत्पन्न हो गया है. इसके बावजूद सरकार की ओर से समस्या समाधान के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. राजधानी में जिलाध्यक्ष सुशीला एक्का के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जायेगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, समनुर मंसुरी, सतीश कुमार, विनोद कुमार महतो समेत कई नेता व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version