जैन एविएशन में पायलट एप्टिट्यूट टेस्ट

फोटो हैरांची. अपर बाजार के जेएन जींस कंप्लेक्स स्थित जैन एविएशन इंटरनेशनल में पायलट एप्टिट्यूट टेस्ट लिया जा रहा है. संस्थान द्वारा कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग, एयर होस्टेस ट्रेनिंग व ट्रेवल टूरिज्म ट्रेनिंग करायी जा रही है. कैप्टन निपुण जैन ने बताया कि 10+2 पास आउट व ग्रेजुएट इसमें आवेदन कर सकते हैं. एविएशन में अच्छी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

फोटो हैरांची. अपर बाजार के जेएन जींस कंप्लेक्स स्थित जैन एविएशन इंटरनेशनल में पायलट एप्टिट्यूट टेस्ट लिया जा रहा है. संस्थान द्वारा कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग, एयर होस्टेस ट्रेनिंग व ट्रेवल टूरिज्म ट्रेनिंग करायी जा रही है. कैप्टन निपुण जैन ने बताया कि 10+2 पास आउट व ग्रेजुएट इसमें आवेदन कर सकते हैं. एविएशन में अच्छी सैलरी पैकेज है. हॉस्पिटेलिटी में 30-40 हजार व पायलट को 1-1.5 लाख रुपये तक की मासिक सैलरी मिलती है.

Next Article

Exit mobile version