गरमी में भी लबालब है कलशडुबुआ तालाब
लातेहार. सदर प्रखंड के पांडेयपुर गांव स्थित कलशडुबुआ तालाब इस गरमी में भी लबालब भरा है. जबकि आसपास के सभी गांवों में कुएं व तालाब सूख चुके हैं. इस तालाब का प्रचंड गरमी में भी भरा रहना आश्चर्य से कम नहीं है. यह तालाब मवेशियों के लिए संजीवनी के समान है. जब उन्हें कहीं पानी […]
लातेहार. सदर प्रखंड के पांडेयपुर गांव स्थित कलशडुबुआ तालाब इस गरमी में भी लबालब भरा है. जबकि आसपास के सभी गांवों में कुएं व तालाब सूख चुके हैं. इस तालाब का प्रचंड गरमी में भी भरा रहना आश्चर्य से कम नहीं है. यह तालाब मवेशियों के लिए संजीवनी के समान है. जब उन्हें कहीं पानी नहीं मिलता है, तो वे इस तालाब की ओर रुख करते हैं. तालाब के पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं और आसपास घास चर कर अपना पेट भरते हैं. गांव के कुछ जानकार बताते हैं कि यह तालाब काफी पुराना है और जब से इसकी खुदाई हुई है इसका पानी नहीं सूखा है. ग्राम प्रधान रामचंद्र साहू ने बताया कि यह तालाब 1966 के अकाल में भी नहीं सूखा था.