भाड़ा बढ़ायें अन्यथा ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद : संघ

बालूमाथ. स्थानीय दुर्गा मंडप के सभागार में प्रखंड के डंपर-हाइवा ऑनर एसोसिएशन की बैठक ललन प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी से टोरी रेलवे साइडिंग में होनेवाले ट्रांसपोर्टिंग का भाड़ा सम्मानजनक तय नहीं किया जाता है, तो ट्रांसपोर्टिंग नहीं किया जायेगा. ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाला डंपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

बालूमाथ. स्थानीय दुर्गा मंडप के सभागार में प्रखंड के डंपर-हाइवा ऑनर एसोसिएशन की बैठक ललन प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी से टोरी रेलवे साइडिंग में होनेवाले ट्रांसपोर्टिंग का भाड़ा सम्मानजनक तय नहीं किया जाता है, तो ट्रांसपोर्टिंग नहीं किया जायेगा. ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाला डंपर या हाइवा लातेहार जिला का हो, कोयला ढुलाई का भाड़ा ऑनरों को 15 दिन के अंदर भुगतान हो, भाड़ा प्रति टन 300 रुपये निर्धारित हो सहित कई प्रस्ताव पारित किये गये. कहा गया कि एसोसिएशन की अगली बैठक सात जून को होगी, जिसमें कमेटी में फेर बदल व विस्तार किया जायेगा. मौके पर मो इमरान, विजय गुप्ता, कमरूल आरफी, मो सुहैल, रमेश पांडेय, प्रमोद कुमार, प्रकाश सिन्हा, आफताब आलम, शैलेश पुरियार, मो अलीम, उदय चरण प्रसाद, मो अफताब पुटून, मो शमीम, मो साजिद सहित दर्जनों डंपर ऑनर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version