जब्त पक्षियों की गाइडलाइन पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट पशु पक्षियों को जब्त किये जाने के समय पुलिस द्वारा अपनायी जानेवाली प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश बनाने की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है. न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति उदय यू ललित की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष पेट लवर्स एसोसिएशन की जनहित याचिका सुनवाई के लिए आयी. न्यायालय […]
नयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट पशु पक्षियों को जब्त किये जाने के समय पुलिस द्वारा अपनायी जानेवाली प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश बनाने की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है. न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति उदय यू ललित की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष पेट लवर्स एसोसिएशन की जनहित याचिका सुनवाई के लिए आयी. न्यायालय ने इसे दो महीने बाद सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. याचिकाकर्ता संगठन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद न्यायालय में पेश हुए और उन्होंने गुजरात हाइकोर्ट के आदेश पर सवाल उठाया.