जो बाइडेन के बेटे की कैंसर से मौत

वाशिंगटन. अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के सबसे बड़े पुत्र ब्यू बाइडेन की दिमाग के कैंसर से लड़ते हुए मौत हो गयी. ब्यू 46 साल के थे और कई सालों से इस बीमारी से जूझ रहे थे. ब्यू पारिवार के उभरते हुए सितारे थे. कैंसर की बीमारी के कारण उन्हें हाल में बेथेसड़ा में वाल्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

वाशिंगटन. अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के सबसे बड़े पुत्र ब्यू बाइडेन की दिमाग के कैंसर से लड़ते हुए मौत हो गयी. ब्यू 46 साल के थे और कई सालों से इस बीमारी से जूझ रहे थे. ब्यू पारिवार के उभरते हुए सितारे थे. कैंसर की बीमारी के कारण उन्हें हाल में बेथेसड़ा में वाल्टर रीड नेशनल मिलिटरी मेडिकल सेंटर में भरती कराया गया था. बहरहाल, उनके पिता ने कैंसर से उनकी जंग को बेहद निजी बनाये रखा. उप राष्ट्रपति बाइडेन ने शनिवार रात कहा, ‘पूरा बाइडेन परिवार दुखी है. हम जानते हैं कि ब्यू का साहस हम सभी में खासकर उनकी बहादुर पत्नी हेली और दो विलक्षण बच्चांे नताली तथा हंटर के बीच जिंदा रहेगा. ब्यू ने मेरे पिता के उस कथन को साकार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी माता-पिता सफल तभी होता है, जब उसके बच्चे उससे भी बेहतर करते हैं.’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘मिशेल और मैं शोक में हूं. ब्यू बाइडेन हमारे दोस्त थे. उनका प्यारा परिवार हमारे भी दोस्त हैं तथा जो एवं जिल बाइडेन भी हमारे अच्छे दोस्तों में से हैं.’

Next Article

Exit mobile version