पुल से गिरा डंपर, दो घायल…ओके
तस्वीर-01 डंपर दुर्घटना में घायल चालक डोमन महतो02 एमटीसी कंपनी का चालक छठु महतो03 नदी में गिरा डंपरपिपरवार. सीएचपी/सीपीपी-बचरा साइडिंग ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर आरपीएल कंपनी का डंपर (डब्ल्यूबी37 सी-2608) अनियंत्रित होकर सपही नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरा. घटना रविवार सुबह आठ बजे की बतायी जाती है. हादसे में डंपर चालक डोमन महतो […]
तस्वीर-01 डंपर दुर्घटना में घायल चालक डोमन महतो02 एमटीसी कंपनी का चालक छठु महतो03 नदी में गिरा डंपरपिपरवार. सीएचपी/सीपीपी-बचरा साइडिंग ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर आरपीएल कंपनी का डंपर (डब्ल्यूबी37 सी-2608) अनियंत्रित होकर सपही नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरा. घटना रविवार सुबह आठ बजे की बतायी जाती है. हादसे में डंपर चालक डोमन महतो उर्फ कैला तथा एमटीसी कंपनी के चालक छठु महतो घायल हो गये. डोमन महतो का पैर टूट गया है, जबकि डोमन महतो को हल्की चोट आयी है. घायलों का इलाज बचरा अस्पताल में चल रहा है. कोयला लदा उक्त डंपर बचरा साइडिंग जा रहा था. रास्ते में तीन अन्य लोग डंपर में चढ़े थे. घटना के बाद दो लोग भाग गये.