संजय घोष के निधन पर शोक
रांची. माकपा ने रांची जिला मजदूर-कर्मचारी समन्वय समिति के पूर्व सचिव संजय घोष के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनका निधन रविवार को लेडी केसी राय मेमोरियल अस्पताल में हो गया. वे 72 साल के थे और पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे. माकपा राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने कहा कि वे […]
रांची. माकपा ने रांची जिला मजदूर-कर्मचारी समन्वय समिति के पूर्व सचिव संजय घोष के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनका निधन रविवार को लेडी केसी राय मेमोरियल अस्पताल में हो गया. वे 72 साल के थे और पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे. माकपा राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने कहा कि वे जनता सच्चे प्रतिनिधि थे. उनकी अंतिम यात्रा में माकपा कार्यकर्ता समेत समाज के लोग मौजूद थे.