तापमान गिरा, मिल सकती है राहत वरीय संवाददातारांची : स्थानीय कारणों से राजधानी के मौसम के मिजाज में परिवर्तन आया है. रविवार को आसमान में बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री सेसि की गिरावट हुई है. दोपहर के बाद से राजधानी में आकाश में बादल छाये रहे. हवा की गति भी थोड़ी तेज हो गयी है. इससे शाम में लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि दोपहर में आकाश साफ होने के कारण तेज धूप से गरमी का एहसास ज्यादा हुआ. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेसि रहा. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे रहेगा. एक जून को राजधानी के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. दो जून से राजधानी में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. ऐसी स्थिति तीन-चार दिनों तक रहने की उम्मीद है. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेसि की गिरावट आ सकती है. केरल में बारिश शुरू केरल में बारिश शुरू हो गयी है. केरल के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. तिरुअनंतपुरम में पिछले 24 घंटे में 3.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है. कोच्चि में पिछले 24 घंटे में 29 मिमी से अधिक बारिश हुई है. मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने भी कहा है कि केरल में मॉनसून के दस्तक देने के संकेत मिल गये हैं. दो-तीन दिनों में मॉनसून आने की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी.
स्थानीय कारणों से बदला मौसम का मिजाज
तापमान गिरा, मिल सकती है राहत वरीय संवाददातारांची : स्थानीय कारणों से राजधानी के मौसम के मिजाज में परिवर्तन आया है. रविवार को आसमान में बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री सेसि की गिरावट हुई है. दोपहर के बाद से राजधानी में आकाश में बादल छाये रहे. हवा की गति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement