बिरसा चौक से बाईपास की ओर का आज हटेगा अतिक्रमण

गिरजाघर में भी लगा है लाल निशान वरीय संवाददाता रांची : रेलवे की जमीन पर बिरसा चौक से लेकर डीपीएस मोड़ से पहले तक के इलाके में सोमवार को दिन के दस बजे से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जायेगा. इन जगहों पर रविवार को स्वत: लोग घर खाली कर रहे थे. मालूम हो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 9:04 PM

गिरजाघर में भी लगा है लाल निशान वरीय संवाददाता रांची : रेलवे की जमीन पर बिरसा चौक से लेकर डीपीएस मोड़ से पहले तक के इलाके में सोमवार को दिन के दस बजे से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जायेगा. इन जगहों पर रविवार को स्वत: लोग घर खाली कर रहे थे. मालूम हो कि इस स्थल पर बिरसा चौक स्थित पुल को चौड़ा करने के लिए बड़ा पुल बनाया जाना है.जिसे लेकर यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है. उस इलाके से अतिक्रमण हटाने के बाद जल्द ही हटिया स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाया जायेगा, ताकि पुल के लिए जगह खाली करायी जा सके . इस काम में सदर अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार स्वयं दल बल के साथ उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा रेलवे की ओर से अधिकारी व आरपीएफ के जवानों को भी लगाया जायेगा. उधर बिरसा चौक बाईपास रोड स्थित जीइएल चर्च में भी लाल निशान लगा दिया गया है. इसका सदस्यों ने विरोध किया है. उनका कहना है कि यदि एक धार्मिक स्थल को हटाया जा रहा है तो अन्य धार्मिक स्थलों को भी वहां से हटाया जाय. हमलोगों का कोई विरोध नहीं है. हमलोग भी विकास में सहायक है. उधर रेलवे के अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.सोमवार को स्थल देखेंगे उसके बाद ही वहां की स्थिति बता पायेंगे. अतिक्रमण कोे हटाया जायेगा. उधर सदर अनुमंडलाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि सोमवार को स्थल देख कर निर्णय लिया जायेगा. जहां भी जगह की जरूरत होगी उसे खाली कराया जायेगा. इसके अलावा पुनर्वास भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version