फरजी आदेश की प्रति जारी कर दी, निलंबित
-सभी दोषियों पर होगी प्राथमिकी-जांच में मामला सामने आयावरीय संवाददाता रांचीएसएआर कार्यालय के पेशकार रोजी मिंज को उपायुक्त मनोज कुमार ने निलंबित कर दिया है. पेशकार के खिलाफ फरजी आदेश की प्रति जारी करने का आरोप है. निलंबन अवधि तक के लिए श्रीमती मिंज का मुख्यालय मांडर अंचल होगा. जानकारी के मुताबिक श्रीमती मिंज ने […]
-सभी दोषियों पर होगी प्राथमिकी-जांच में मामला सामने आयावरीय संवाददाता रांचीएसएआर कार्यालय के पेशकार रोजी मिंज को उपायुक्त मनोज कुमार ने निलंबित कर दिया है. पेशकार के खिलाफ फरजी आदेश की प्रति जारी करने का आरोप है. निलंबन अवधि तक के लिए श्रीमती मिंज का मुख्यालय मांडर अंचल होगा. जानकारी के मुताबिक श्रीमती मिंज ने एसएआर वाद संख्या 35/2008-09 में 12 अक्तूबर 2012 को हुए आदेश की फरजी आदेश की प्रति निर्गत कर दी, जो जांच में सामने आया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने पेशकार रोजी मिंज को निलंबित करने की कार्रवाई की है. इस मामले में और भी कई लोगों की संलिप्तता मानी जा रही है. इसमें सभी दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल ने श्रीमती मिंज पर घोर लापरवाही गलत मंशा से जालसाजी करने का आरोप भी लगाया है.कैसे पकड़ में आया मामला:नगड़ी अंचल से संबंधित छह डीड म्यूटेशन के लिए सीओ कार्यालय भेजा गया था. जब इसकी जांच की गयी तो मामला पकड़ में आया.