…अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत…ओके
नामकुम. रांची-टाटा मार्ग पर सिदरौल के समीप हुए सड़क हादसे में खिजरी निवासी विजू कच्छप की मौत हो गयी. घटना रविवार देर शाम लगभग 7.30 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार विजू मोटरसाइकिल (जेएच01एबी-9913) से मल्टी गांव से खिजरी स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में सिदरौल के समीप अज्ञात वाहन […]
नामकुम. रांची-टाटा मार्ग पर सिदरौल के समीप हुए सड़क हादसे में खिजरी निवासी विजू कच्छप की मौत हो गयी. घटना रविवार देर शाम लगभग 7.30 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार विजू मोटरसाइकिल (जेएच01एबी-9913) से मल्टी गांव से खिजरी स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में सिदरौल के समीप अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही विजू की मौत हो गयी.