मेकन कार्यालय से लेकर पोस्ट ऑफिस सहित अन्य सरकारी कार्यालय में आज पांच घंटे बिजली बंद रहेगी

रांची : कुसई सब-स्टेशन के अनंतपुर फीडर से सोमवार को दिन के 12 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी.इस अवधि में लाइन का मरम्मत व वृक्षों की कटाई छंटाई की जायेगी.जिस कारण मेकन कार्यालय,पोस्ट ऑफिस, बैंक, जैप वन मुख्यालय,अनंतपुर,निवारणपुर, एजी मोड़ रोड,कडरू डायवर्सन रोड, फॉरेस्ट कॉलोनी का कुछ इलाका,अशोका होटल व उसके आस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 10:04 PM

रांची : कुसई सब-स्टेशन के अनंतपुर फीडर से सोमवार को दिन के 12 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी.इस अवधि में लाइन का मरम्मत व वृक्षों की कटाई छंटाई की जायेगी.जिस कारण मेकन कार्यालय,पोस्ट ऑफिस, बैंक, जैप वन मुख्यालय,अनंतपुर,निवारणपुर, एजी मोड़ रोड,कडरू डायवर्सन रोड, फॉरेस्ट कॉलोनी का कुछ इलाका,अशोका होटल व उसके आस पास के इलाकों के अलावा,मजिस्ट्रेट कॉलोनी, त्रिपाठी कॉलोनी,बैंक मोड़ व राजेंद्र चौक सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी. कार्यपालक अभियंता आनंद लाल सिंह ने कहा कि यह कार्य रविवार को ही किया जाना था लेकिन विशेष कारणवश इसे स्थगित करते हुए सोमवार को किया गया है.

Next Article

Exit mobile version