कांके ब्लॉक कॉलोनी में चार दिनों के बाद बिजली बहाल
वरीय संवाददाता रांची : कांके ब्लॉक कॉलोनी में चार दिनों के बाद रविवार को शाम छह बजे के बाद बिजली बहाल हुई. तीन फेज की जगह दो ही फेज पर फिलहाल बिजली आपूर्ति की जा रही है. सोमवार को एक और फेज चालू किया जायेगा. इससे आपूर्ति पूर्ण रूप से सामान्य हो जायेगी. मेकन सब-स्टेशन […]
वरीय संवाददाता रांची : कांके ब्लॉक कॉलोनी में चार दिनों के बाद रविवार को शाम छह बजे के बाद बिजली बहाल हुई. तीन फेज की जगह दो ही फेज पर फिलहाल बिजली आपूर्ति की जा रही है. सोमवार को एक और फेज चालू किया जायेगा. इससे आपूर्ति पूर्ण रूप से सामान्य हो जायेगी. मेकन सब-स्टेशन के परास टोली फीडर से रविवार को वृक्षों की छंटनी के कारण दिन में बिजली की आपूर्ति बंद थी. इंद्रपुरी संगम कोठी के पास का ट्रांसफारमर खराबरांची : इंद्रपुरी संगम कोठी के पास का ट्रांसफारमर खराब हो गया है. जिससे उपभोक्ता को लो वोल्टेज मिल रहा है. इससे लोग परेशान हैं. विभाग के अधिकारी ने कहा कि सोमवार को इसकी मरम्मत कर बिजली बहाल कर दी जायेगी. सहायक विद्युत अभियंता का मोबाइल बंदरांची : कांके के उपभोक्ता सहायक विद्युत अभियंता का मोबाइल बंद रहता है. इस कारण वहां के उपभोक्ता परेशान हैं.उनका कहना है कि जब भी उनसे संपर्क किया जाय.उनका मोबाइल या तो स्विच ऑफ रहेगा या मोबाइल कनेक्ट नहीं होगा. सब-स्टेशन का भी फोन नहीं लगता है . पिठौरिया सब-स्टेशन का घेराव रांची : कांके में रिंग रोड के समीप केबल कट जाने के कारण बिजली गुल हो गयी. कांके सब-स्टेशन से शाम से उपभोक्ता को बाधित बिजली मिल रही थी. पिठौरिया फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के विरोध में लोगों ने सब-स्टेशन का घेराव किया.