लू से देश भर में मरनेवालों की संख्या 2248 तक पहुंची

नयी दिल्ली. देश के ज्यादातर हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप जारी है. लू से पिछले चौबीस घंटों में आंध्रप्रदेश में और 41 लोगों की मौत होने से देश भर में ‘लू’ से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 2248 हो गयी है. आंध्र प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 11:04 PM

नयी दिल्ली. देश के ज्यादातर हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप जारी है. लू से पिछले चौबीस घंटों में आंध्रप्रदेश में और 41 लोगों की मौत होने से देश भर में ‘लू’ से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 2248 हो गयी है. आंध्र प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न भागों से और 41 लोगों के मरने की सूचना है. लू लगने से राज्य में अभी तक 1677 लोगों की मौत हुई है. लू लगने से गुजरात में अब तक सात लोगों के मरने, जबकि राजधानी दिल्ली में दो लोगों के मरने की सूचना है.देश में नागपुर सबसे गर्मनागपुर रविवार को भी 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. दूसरे स्थान पर 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ उत्तरप्रदेश का बांदा रहा. ओडि़शा में हालांकि पारा थोड़ा नीचे गिरने से लोगों को गरमी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अंगुल, ढेंकनाल और क्योंझर जिलों के अलावा दक्षिण ओडि़शा में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. ओडि़शा के तटवर्ती क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version