प सिंहभूम को हरा रांची ने फाइनल में बनायी जगह
रांची. जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 इलीट ग्रुप क्रि केट टूर्नामेंट के फाइनल में रांची की टीम पहुंच गयी. रांची ने पश्चिम सिंहभूम को 69 रनों से हराया. रांची की टीम सूरज सावंत के शानदार शतक के दम पर टीम ने 40 ओवर में छह विकेट खोकर 191 रन बनाये. सूरज ने अपने 106 रनों की […]
रांची. जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 इलीट ग्रुप क्रि केट टूर्नामेंट के फाइनल में रांची की टीम पहुंच गयी. रांची ने पश्चिम सिंहभूम को 69 रनों से हराया. रांची की टीम सूरज सावंत के शानदार शतक के दम पर टीम ने 40 ओवर में छह विकेट खोकर 191 रन बनाये. सूरज ने अपने 106 रनों की पारी के दौरान 111 गेंदों का सामना कर 13 चौके और एक छक्के जड़े. इसके अलावा, श्रेष्ठ सागर ने 35 रन बनाये. अनमोल चौबे ने 32/2 व आयुष ने 44/2 विकेट लिये. जवाब में पश्चिम सिंहभूम की टीम रांची के गेंदबाज पंकज यादव की घातक गेंदबाजी 32 रन देकर चार विकेट के आगे 33 ओवर में 122 रन बना कर ढेर हो गयी. शुभोजित हल्दर ने 26, हर्ष ने 15 रन बनाये. पंकज के अलावा निखिल व श्लोक ने दो-दो विकेट प्राप्त किये.