जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा…ओके

-डीआइजी के हस्तक्षेप से देर रात उठा शव जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में शनिवार की शाम हुई जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों द्वारा शव न उठाने को लेकर रविवार को दिनभर अस्पताल में हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. इस मामले में कोल्हान डीआइजी आरके धान के हस्तक्षेप पर पुलिस ने रात 8.30 बजे शव को पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 12:06 AM

-डीआइजी के हस्तक्षेप से देर रात उठा शव जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में शनिवार की शाम हुई जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों द्वारा शव न उठाने को लेकर रविवार को दिनभर अस्पताल में हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. इस मामले में कोल्हान डीआइजी आरके धान के हस्तक्षेप पर पुलिस ने रात 8.30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अस्पताल में हो रहे हंगामे की सूचना मिलने के बाद डीआइजी, सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी अनिमेष नैथानी, सीसीआर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा व साकची थाना प्रभारी वज्र पाहन के साथ पुलिस बल देकर अस्पताल पहुंचे थे. मालूम हेा कि एमजीएम अस्पताल में सोनाहातू के मगनडीह निवासी बुकलाल अहीर की पत्नी नारायणी देवी की पेट में बच्चे के मर जाने के बाद जहर फैलने से मौत हो गयी थी. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग पर शव को उठाने से इनकार कर दिया था. कड़ी सुरक्षा के बीच उठाया गया शवएमजीएम अस्पताल में शव को उठाने के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. अस्पताल में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटा जा सके.

Next Article

Exit mobile version