Advertisement
पुष्पवर्षा के बीच झूले भक्ता
मोरहाबादी मंडा बगीचा में झूलन का आयोजन हुआ रांची : मोरहाबादी स्थित मंडा बगीचा में रविवार को मंडा पूजा के तहत झूलन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्ताओं ने झूलन के अनुष्ठान में हिस्सा लिया. भक्ताओं को लकड़ी के विशाल लट्ठे पर पर बांधकर हवा में झूलाया गया. इस दौरान नीचे […]
मोरहाबादी मंडा बगीचा में झूलन का आयोजन हुआ
रांची : मोरहाबादी स्थित मंडा बगीचा में रविवार को मंडा पूजा के तहत झूलन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्ताओं ने झूलन के अनुष्ठान में हिस्सा लिया. भक्ताओं को लकड़ी के विशाल लट्ठे पर पर बांधकर हवा में झूलाया गया. इस दौरान नीचे खड़ी भीड़ पर भक्ताओं ने पुष्प की वर्षा की.
इन फूलों को बंटोरने के लिए लोगों में होड़ लगी रही. इससे पूर्व झूलन में शामिल भक्ता फूलों से श्रृंगार कर पंक्तिबद्ध होकर मंडा स्थल तक पहुंचे. मंडा पूजा स्थल पर मेले सा दृश्य था. चाट फुचका व तरह की तरह की मिठाइयों की दुकानें सजी थी. मोरहाबादी व आसपास के मोहल्ले से लोग बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement