जमीन बचाने के लिए सपरिवार अनशन पर बैठे

फोटो : 1 अनशन में बैठे परिवार के सदस्यविधायक व सीओ के आश्वासन पर अनशन समाप्तअनगड़ा. जोन्हा निवासी भीम नायक ने सोमवार को अंचल कार्यालय के समक्ष अपने परिवार के साथ अनशन पर बैठे. अनशन की सूचना पर पहुंचे विधायक रामकुमार पाहन व सीओ दीपमाला के आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन समाप्त किया. सीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 5:04 PM

फोटो : 1 अनशन में बैठे परिवार के सदस्यविधायक व सीओ के आश्वासन पर अनशन समाप्तअनगड़ा. जोन्हा निवासी भीम नायक ने सोमवार को अंचल कार्यालय के समक्ष अपने परिवार के साथ अनशन पर बैठे. अनशन की सूचना पर पहुंचे विधायक रामकुमार पाहन व सीओ दीपमाला के आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन समाप्त किया. सीओ ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी जिला में देकर मार्गदर्शन मांगा जायेगा. उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी़ विधायक ने पीडि़त को थाना में संबंधित लोगों के खिलाफ धोखधड़ी का मामला दर्ज कराने की सलाह दी़ बाद में इससे संबंधित आवेदन थाना में जमा किया गया़ मौके पर प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, रिझु नायक, जयराम महली, जैलेंद्र कुमार, विशेश्वर लोहरा व बसंत साहू आदि मौजूद थे. इससे पूर्व भीम नायक ने बताया कि उसके पूर्वजों ने अपनी खतियानी भूमि एक एकड़ 98 डिसमिल में से 99 डिसमिल जमीन बेची है, लेकिन फर्जी डीड दिखा कर पूरे भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है़ भीम नायक ने बताया कि तीन बार उसने भूमि मापी के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन मापी नहीं करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version