डीएसीओ व विधायक ने की मामले की जांच
फोटो : 2 अधिकारी के समक्ष अपनी बात रखते ग्रामीणदोषियों पर दर्ज होगी प्राथमिकी : डीएसओअनगड़ा. उजाला ग्राम विकास महिला समिति महेशपुर द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान में सड़े हुए चावल की आपूर्ति के मामले की जांच प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को डीएसओ मनोज कुमार व विधायक रामकुमार पाहन ने की. जांच के […]
फोटो : 2 अधिकारी के समक्ष अपनी बात रखते ग्रामीणदोषियों पर दर्ज होगी प्राथमिकी : डीएसओअनगड़ा. उजाला ग्राम विकास महिला समिति महेशपुर द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान में सड़े हुए चावल की आपूर्ति के मामले की जांच प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को डीएसओ मनोज कुमार व विधायक रामकुमार पाहन ने की. जांच के दौरान एजीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि सड़ा चावल गोदाम से नहीं दिया गया है़ डीएसओ ने डोर टू स्टेप के संवेदक इम्तियाज खान से भी पूछताछ की़ संवेदक ने बताया कि जो चावल उसे मिला, उसने वहीं दुकान तक पहंुचाया़ बाद में डीएसओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए बीडीओ रामबालक कुमार एवं बीएसओ रंजना बरियार को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वे दो दिन में रिपोर्ट सौपेंगे. जो भी दोषी पाया जायेगा, उसपर एफआइआर दर्ज होगी. मौके पर प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, जैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र महतो, सिकंदर अंसारी, अजय महतो, कामेश्वर महतो, राजू प्रमाणिक व जगेश्वर महतो सहित अन्य मौजूद थे़ इससे पूर्व मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एजीएम प्रमोद कुमार से बातचीत की.