रांची : एनआइपीएस स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के उप निदेशक शेफ जोसेफ यू गोम्स को शेफ ऑफ द इयर का अवार्ड दिया गया. उन्हें यह अवार्ड ब्रांड एकेडमी, नयी दिल्ली द्वारा एक समारोह में दिया गया. अवार्ड अभिनेता शेखर सुमन ने प्रदान किया.
एनआइपीएस उपनिदेशक को मिला अवार्ड (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)
रांची : एनआइपीएस स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के उप निदेशक शेफ जोसेफ यू गोम्स को शेफ ऑफ द इयर का अवार्ड दिया गया. उन्हें यह अवार्ड ब्रांड एकेडमी, नयी दिल्ली द्वारा एक समारोह में दिया गया. अवार्ड अभिनेता शेखर सुमन ने प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है