ेसुरक्षाकर्मी के तबादले का विरोध किया यूनियन ने
रांची : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने सुरक्षाकर्मी नरेश कुमार यादव के बार-बार तबादले का विरोध किया है. कंपनी के जीएम (पीएंडआइआर) को पत्र लिखकर कहा है कि श्री यादव का तबादला एक माह में तीन बार किया गया है. वह पहले निदेशक तकनीकी के बॉडी गार्ड के पद पर पदस्थापित थे. वहां से उनका […]
रांची : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने सुरक्षाकर्मी नरेश कुमार यादव के बार-बार तबादले का विरोध किया है. कंपनी के जीएम (पीएंडआइआर) को पत्र लिखकर कहा है कि श्री यादव का तबादला एक माह में तीन बार किया गया है. वह पहले निदेशक तकनीकी के बॉडी गार्ड के पद पर पदस्थापित थे. वहां से उनका तबादला एसटीआइ में कर दिया गया. अब एक माह के अंदर ही उनका तबादला गांधीनगर अस्पताल कर दिया गया है. यह उचित नहीं है.