बोर्ड-निगम की दौड़ में भाजपा के नेता-कार्यकर्ता

प्रदेश कार्यालय में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने जमा किया आवेदनवरीय संवाददाता, रांची.रघुवर सरकार की ओर से बोर्ड और निगम के गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर सरकार ने संगठन से नाम मांगे हैं. बोर्ड-निगम को लेकर प्रदेश कार्यालय में गहमागहमी बढ़ गयी है. नेता से लेकर कार्यकर्ता तक बोर्ड-निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 6:04 PM

प्रदेश कार्यालय में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने जमा किया आवेदनवरीय संवाददाता, रांची.रघुवर सरकार की ओर से बोर्ड और निगम के गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर सरकार ने संगठन से नाम मांगे हैं. बोर्ड-निगम को लेकर प्रदेश कार्यालय में गहमागहमी बढ़ गयी है. नेता से लेकर कार्यकर्ता तक बोर्ड-निगम में अपनी जगह सुनिश्चित कराने को लेकर जुट गये हैं. कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी कार्यालय में आवेदन दिये जा रहे हैं. वहीं पार्टी के पदाधिकारी और नेता खुद अपनी लॉबिंग कर रहे हैं. अब तक प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के 100 से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय और संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह के पास आवेदन दिया है. पार्टी के शीर्ष नेता आवेदनों की स्क्रूटनी करेंगे. इसके बाद सरकार के पास नाम भेजे जायेंगे. पार्टी के पदाधिकारियों ने शीर्ष नेताओं से आग्रह किया है कि बोर्ड-निगम में वर्षों से जुड़े और समर्पित कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाये. इस बात का ख्याल रखा जाये कि नये लोगों को इसमें स्थान मिले. विधायक, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी और पूर्व में बोर्ड-निगम में स्थान पाने वाले लोगों को इसमें शामिल नहीं करने का भी आग्रह किया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार इस माह के अंत तक बोर्ड-निगम के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसको लेकर जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री से मिलेंगे. सरकार और संगठन में समन्वय बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को बोर्ड-निगम में ज्यादा तरजीह देने की योजना बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version