बोलेरो के धक्के से बालक की मौत

01हैदर01- बच्चे का शव व विलाप करते परिजन.सड़क के किनारे खड़ा था, धक्का मारने के बाद बोलेरो फरारघर का इकलौता पुत्र था हसनैन, गरमी छुट्टी में नाना के घर आया थाहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर-मोहम्मदगंज पथ पर सबनवा गांव के समीप एक बोलेरो ने सड़क के किनारे खड़े 12 वर्षीय हसनैन को धक्का मार दिया. परिजन हसनैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 6:04 PM

01हैदर01- बच्चे का शव व विलाप करते परिजन.सड़क के किनारे खड़ा था, धक्का मारने के बाद बोलेरो फरारघर का इकलौता पुत्र था हसनैन, गरमी छुट्टी में नाना के घर आया थाहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर-मोहम्मदगंज पथ पर सबनवा गांव के समीप एक बोलेरो ने सड़क के किनारे खड़े 12 वर्षीय हसनैन को धक्का मार दिया. परिजन हसनैन को हैदरनगर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच ग्रामीणों ने मोहम्मदगंज थाना को सूचना दी. लेकिन पुलिस चार घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहंुची. जबकि घटना के एक घंटे बाद इसी रास्ते से डीआइजी की बैठक में भाग लेने मोहम्मदगंज के थाना प्रभारी भुनेश्वर कुंवर गये थे. उन्होंने घटनास्थल पर जाकर जानकारी लेना भी उचित नहीं समझा. मालूम हो कि हसनैन गरमी की छुट्टी में अपने नाना ज्याउद्दीन खां के घर सबनवा गांव आया था. वह गढ़वा जिला के चमरही गांव का रहनेवाला था. कुछ बच्चे हैदरनगर आने के लिए सड़क के किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. हसनैन घर का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version