मोबाइल टावर पर फेंका हथगोला
श्रीनगर. कश्मीर में संचार सेवाओं को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाने की एक और घटना के तहत, श्रीनगर के एक इलाके में सोमवार को एक मोबाइल ट्रांसमिशन टावर पर हथगोला फेंका गया जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. सूत्रों ने कहा कि अब्दुल आहद हाजी के मालिकाना परिसर में दो मोबाइल टावर थे और विस्फोट […]
श्रीनगर. कश्मीर में संचार सेवाओं को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाने की एक और घटना के तहत, श्रीनगर के एक इलाके में सोमवार को एक मोबाइल ट्रांसमिशन टावर पर हथगोला फेंका गया जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. सूत्रों ने कहा कि अब्दुल आहद हाजी के मालिकाना परिसर में दो मोबाइल टावर थे और विस्फोट से वहां खड़ी एक निजी कार को भी नुकसान पहुंचा. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, हम मामले की जांच कर रहे हैं और विस्फोटक की प्रकृति का विश्लेषण कर रहे हैं. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर और पट्टन तथा कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सिलसिलेवार हमलों में दो लोगों की मौत के बाद श्रीनगर में इस तरह का यह पहला हमला है.