मौसम खराब, जापान के नागोया में उतरेगा सोलर इंपल्स-2
शंघाई. खराब मौसम के कारण सोलर इंपल्स-2 विमान को जापानी शहर नागोया में उतरना पड़ रहा है. आयोजकों ने सोमवार को बताया कि खराब मौसम के कारण सौर विमान को प्रशांत महासागर पार करने की कोशिश में देरी हुई है. मिशन शुरू करनेवाले बर्टांड पिकार्ड ने ट्वीट किया, ‘प्रशांत महासागर के ऊपर खराब मौसम बना […]
शंघाई. खराब मौसम के कारण सोलर इंपल्स-2 विमान को जापानी शहर नागोया में उतरना पड़ रहा है. आयोजकों ने सोमवार को बताया कि खराब मौसम के कारण सौर विमान को प्रशांत महासागर पार करने की कोशिश में देरी हुई है. मिशन शुरू करनेवाले बर्टांड पिकार्ड ने ट्वीट किया, ‘प्रशांत महासागर के ऊपर खराब मौसम बना हुआ है, जिससे सोलर इंपल्स विमान को नागोया में ही उतारने का फैसला किया गया. मौसम के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है.’