पूर्वी प्रशांत पर मजबूत हुआ तूफान आंद्रेस

मियामी. पूर्वी प्रशांत महासागर में आंद्रेस तूफान श्रेणी चार के स्तर तक मजबूत हो गया है. इसके कारण मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों पर खतरनाक और मजबूत लहरें उठने की आशंका है. यह इस मौसम का ऐसा पहला तूफान है, जिसका नाम रखा गया है. रविवार की रात 140 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 6:04 PM

मियामी. पूर्वी प्रशांत महासागर में आंद्रेस तूफान श्रेणी चार के स्तर तक मजबूत हो गया है. इसके कारण मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों पर खतरनाक और मजबूत लहरें उठने की आशंका है. यह इस मौसम का ऐसा पहला तूफान है, जिसका नाम रखा गया है. रविवार की रात 140 मील प्रति घंटा (220 किलोमीटर प्रति घंटा) की अधिकतम रफ्तार से हवाएं चलीं. मियामी में अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने संभावना जतायी है कि आगामी 48 घंटों में तूफान धीरे-धीरे कमजोर हो जायेगा. मजबूत लहरों के अलावा इस तूफान से किसी प्रकार का खतरा नहीं है. आंद्रेस मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया के दक्षिणी सिरे से करीब 800 मील दूर दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है और यह छह मील प्रति घंटा (नौ किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version