… बीडीओ ने तालाब की जांच की
फोटो : 1 तालाब का निरीक्षण करते बीडीओ इटखोरी. डीसी के निर्देश पर बीडीओ जयाशंखी मुरमू ने सोमवार को परसौनी पंचायत अंतर्गत मंडप आहर के जीर्णोद्धार कार्य का स्थल निरीक्षण किया. उनके साथ जेइ विकास यादव तथा बीपीओ रवि कुमार थे. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि तालाब का कार्य मजदूरों द्वारा किया जा […]
फोटो : 1 तालाब का निरीक्षण करते बीडीओ इटखोरी. डीसी के निर्देश पर बीडीओ जयाशंखी मुरमू ने सोमवार को परसौनी पंचायत अंतर्गत मंडप आहर के जीर्णोद्धार कार्य का स्थल निरीक्षण किया. उनके साथ जेइ विकास यादव तथा बीपीओ रवि कुमार थे. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि तालाब का कार्य मजदूरों द्वारा किया जा रहा था. जेसीबी मशीन से काम कराने का आरोप निराधार है. इसके बाद बीडीओ ने नवादा पंचायत के बड़वाही गांव में आइएपी के तहत निर्मित पीसीसी पथ तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय भवन के निर्माण कार्य की जांच की. क्या है मामला मनरेगा के तहत मंडप आहर का काम कराया जा रहा है. जेसीबी मशीन से काम कराये जाने की शिकायत डीसी को मिली थी. उसके बाद बीडीओ ने जांच की.