असम : बीपीएल छात्रों की शिक्षा का खर्च उठायेगी सरकार

गुवाहाटी. असम सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले परिवारों के छात्रों की शिक्षा का खर्च उठायेगी. इसके लिए जल्द ही नयी योजना शुरू की जायेगी. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बयान जारी कर कहा कि नयी योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले परिवारों के छात्र बोर्ड और इंटर की परीक्षाओं में कम से कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 7:04 PM

गुवाहाटी. असम सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले परिवारों के छात्रों की शिक्षा का खर्च उठायेगी. इसके लिए जल्द ही नयी योजना शुरू की जायेगी. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बयान जारी कर कहा कि नयी योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले परिवारों के छात्र बोर्ड और इंटर की परीक्षाओं में कम से कम द्वितीय श्रेणी से पास होते हैं, तो राज्य सरकार उनकी शिक्षा के सभी खर्च उठायेगी, ताकि वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. बयान में कहा गया है कि बीपीएल छात्र मुख्यमंत्री कार्यालय और ई-मेल आइडी ूे३ं१४ल्लॅङ्मॅङ्म्र@ॅें्र’.ूङ्मे( सीएमतरुणगोगोई एट जीमेल डॉट कॉम) और ूेस्र१ूी”09@ॅें्र’.ूङ्मे (सीएमपीआरसेल09 एट जीमेल डॉट कॉम) पर अपना ब्योरा भेज सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version