profilePicture

ब्रू लोगों की वापसी की प्रक्रिया आज से शुरू होगी

एजल. त्रिपुरा के राहत शिविरों से ब्रू शरणार्थियों की मिजोरम वापसी की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. गृह विभाग में मिजोरम के अतिरिक्त सचिव लालबियाकजामा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिन के वक्त मामित जिला उपायुक्त कार्यालय में आखिरी ब्रीफिंग हुई. 3,455 परिवारों के 11, 446 बच्चों सहित करीब 20,700 ब्रू लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 7:04 PM

एजल. त्रिपुरा के राहत शिविरों से ब्रू शरणार्थियों की मिजोरम वापसी की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. गृह विभाग में मिजोरम के अतिरिक्त सचिव लालबियाकजामा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिन के वक्त मामित जिला उपायुक्त कार्यालय में आखिरी ब्रीफिंग हुई. 3,455 परिवारों के 11, 446 बच्चों सहित करीब 20,700 ब्रू लोगों को इस बार वापस भेजे जाने का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि मिजोरम के बू्र बाशिंदे मंगलवार से कसाकाउ राहत शिविर से लौटना शुरू करेंगे, जबकि वास्तविक वापसी आठ जून से शुरू होगी. यह प्रक्रिया सितंबर तक चलेगी.-61 गांवों में बसाये जायेंगे विस्थापित ब्रू लोग-68.60 करोड़ रुपये मांगे गये हैं राज्य सरकार से-4.70 करोड़ रुपये केंद्र ने पहले ही जारी कर दिये-1,622 परिवार के 8,573 लोग मिजोरम लौट चुके हैं दो नवंबर, 2010 से अब तक-1997 में मिजोरम से पलायन कर त्रिपुरा चले गये थे ब्रू समुदाय के हजारों लोग

Next Article

Exit mobile version