हुंडई की बिक्री मई में 1.5 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआइएल) की बिक्री मई माह में 1.5 प्रतिशत बढ़ कर 52,515 इकाई रही. एचएमआइएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी माह में 51,718 इकाई बेची थी. घरेलू बाजार में हुंडई की बिक्री पिछले महीने 3.4 प्रतिशत बढ़ कर 37,450 इकाई हो गयी, जो मई, 2014 […]
नयी दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआइएल) की बिक्री मई माह में 1.5 प्रतिशत बढ़ कर 52,515 इकाई रही. एचएमआइएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी माह में 51,718 इकाई बेची थी. घरेलू बाजार में हुंडई की बिक्री पिछले महीने 3.4 प्रतिशत बढ़ कर 37,450 इकाई हो गयी, जो मई, 2014 में 36,205 इकाई थी. हालांकि, मई माह में कंपनी का निर्यात 2.9 प्रतिशत घट कर 15,065 इकाई रहा, जो पिछले साल के इसी माह में 15,513 इकाई थी.