आंधी-पानी से पेड़ गिरे, छप्पर उखड़े

फोटो : 6 अस्पताल में इलाजरत जुगेष्वर दासफोटो : 7 घायल कीर्तन दासछप्पर गिरने से दो घायलपिपरवार. कोयलांचल के कल्याणपुर-कारो इलाके में सोमवार की शाम आयी आंधी-पानी की चपेट में आकर दो युवक घायल हो गये. कल्याणपुर में कई घरों के छप्पर उखड़ गये. सड़कों पर पेड़ व बिजली के खंभे गिर जाने से यातायात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:04 PM

फोटो : 6 अस्पताल में इलाजरत जुगेष्वर दासफोटो : 7 घायल कीर्तन दासछप्पर गिरने से दो घायलपिपरवार. कोयलांचल के कल्याणपुर-कारो इलाके में सोमवार की शाम आयी आंधी-पानी की चपेट में आकर दो युवक घायल हो गये. कल्याणपुर में कई घरों के छप्पर उखड़ गये. सड़कों पर पेड़ व बिजली के खंभे गिर जाने से यातायात बाधित हो गया. आंधी से बचने के लिए चोड़ा महादेवगढ़ा में बलकु उरांव के घर में शरण ले रहे जुगेश्वर दास व कीर्तन दास के ऊपर छप्पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को बचरा अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों युवक टंडवा थाना क्षेत्र के सोपारण गांव के रहने वाले हैं. मुख्य रूप से बहेरा, कल्याणपुर, राजधर, कारो, बिलारी व चोड़ा में आंधी का विशेष प्रभाव रहा. बिजली के तार व खंभे गिर जाने से रोड सेल से जुड़े कई डंपर फंसे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version