सेवानिवृत्त कामगार को दी गयी विदाई
फोटो : 2 सेवानिवृत्त कर्मी को उपहार सौंपते अधिकारीपिपरवार. पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में सोमवार को आयोजित विदाई समारोह में अशोक परियोजना के सेवानिवृत्त मैकेनिकल फीटर चंद्रदेव मुंडा को भावभीनी विदाई दी गयी. 40 वर्षों तक सीसीएल की सेवा में रहे श्री मुंडा के कार्यकाल की अधिकारियों ने प्रशंसा की. मौके पर सीसीएल सीएमडी का […]
फोटो : 2 सेवानिवृत्त कर्मी को उपहार सौंपते अधिकारीपिपरवार. पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में सोमवार को आयोजित विदाई समारोह में अशोक परियोजना के सेवानिवृत्त मैकेनिकल फीटर चंद्रदेव मुंडा को भावभीनी विदाई दी गयी. 40 वर्षों तक सीसीएल की सेवा में रहे श्री मुंडा के कार्यकाल की अधिकारियों ने प्रशंसा की. मौके पर सीसीएल सीएमडी का पत्र, सेवा प्रमाण पत्र, अटैची व ग्रेच्युटी का चेक प्रदान किया गया. समारोह में एसओ पीएंडपी पीएल बेहरा, एसओपी उमेश सिंह, भगवान सिंह, एनके पाठक, आरएस चिवंडे, एसके अग्रवाल, वीरेंद्र महतो, प्रकाश दास, सुबोध लकड़ा व निखिल आनंद सहित अन्य उपस्थित थे.