15 माह में चौथी बार टंडवा थाना के थानेदार बने डोमन रजक

वरीय संवाददाता, रांची. चतरा जिला बल के दारोगा डोमन रजक 15 माह में चौथी बार टंडवा थाना के थानेदार बनाये गये हैं. चतरा एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दो दिन पहले उन्हें टंडवा थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित किया है. जानकारी के मुताबिक डोमन रजक फरवरी 2014 में पहली बार टंडवा थाना के प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:04 PM

वरीय संवाददाता, रांची. चतरा जिला बल के दारोगा डोमन रजक 15 माह में चौथी बार टंडवा थाना के थानेदार बनाये गये हैं. चतरा एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दो दिन पहले उन्हें टंडवा थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित किया है. जानकारी के मुताबिक डोमन रजक फरवरी 2014 में पहली बार टंडवा थाना के प्रभारी बने. इसके बाद तत्कालीन एसपी ने उन्हें थाना प्रभारी के पद से हटा दिया. लेकिन चार-पांच दिन बाद ही डीआइजी के आदेश पर डोमन रजक दूसरी बार टंडवा थाना के प्रभारी बनाये गये. कुछ दिनों बाद डोमन रजक को किसी मामले में चतरा के एसपी ने निलंबित कर दिया था. विधानसभा चुनाव से पहले जब सुरेंद्र झा चतरा के एसपी बनें, तो डोमन रजक को फिर से टंडवा थाना का प्रभारी बनाया. इस तरह वह तीसरी बार टंडवा थाना के प्रभारी बनाये गये. चतरा जिला में पदस्थापित होने से पहले डोमन रजक रामगढ़ जिला बल में रजरप्पा थाना के प्रभारी थे. उस वक्त उन्होंने बिना उचित जांच-पड़ताल के एक संदिग्ध व्यक्ति के पासपोर्ट बनाने की अनुशंसा कर दी थी. तत्कालीन डीजीपी राजीव कुमार के डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम में यह बात सामने आयी. इसके बाद इस मामले में डोमन रजक को निलंबित कर दिया गया. दूसरे पदाधिकारी को टंडवा थाना का प्रभारी बनाया गया. अब दो दिन पहले चतरा एसपी ने कुछ थानेदारों व इंस्पेक्टर का समय पूर्व तबादला किया. इसमें उन्होंने डोमन रजक को चौथी बार टंडवा थाना का प्रभारी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version