11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी दो, बिजली दो, नहीं तो गद्दी छोड़ो

जल संकट व लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ झामुमो ने दिया धरनावरीय संवाददाता, रांची.जल संकट और लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना दिया गया. इसके बाद उपायुक्तों को ज्ञापन सौंप कर अविलंब बिजली और पानी की व्यवस्था में सुधार करने का […]

जल संकट व लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ झामुमो ने दिया धरनावरीय संवाददाता, रांची.जल संकट और लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना दिया गया. इसके बाद उपायुक्तों को ज्ञापन सौंप कर अविलंब बिजली और पानी की व्यवस्था में सुधार करने का आग्रह किया गया. इधर राजधानी रांची में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना स्थल पर झामुमो नेता पानी दो, बिजली दो, नहीं तो गद्दी छोड़ो लिखी तख्ती लेकर बैठे थे. वक्ताओं ने कहा कि राज्य की जनता बिजली पानी की समस्या को लेकर त्रस्त है, लेकिन सरकार कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. राजधानी रांची में आठ से 10 घंटे तक लोड शेडिंग की जा रही है. ग्रामीण इलाकों में बिजली की स्थिति और भी दयनीय है. कई इलाकों में पेयजल संकट है. चापानल खराब हैं. सरकार समस्याओं का समाधान करने के बजाए लोगों को गुमराह कर रही है. नेताओं ने कहा कि अगर समस्या का समाधान हीं हुआ तो पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी. धरना देने वालों में महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, प्रवक्ता विनोद पांडेय, केंद्रीय सदस्य समनुर अंसारी, जिलाध्यक्ष सुशीला एक्का, विनोद महतो, पवन जेडिया, बबलू राम, राजेंद्र मेहता, सरजीत मिर्धा, अमजद अली, नितिन अग्रवाल, सतीश कुमार, प्रमोद कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें