एचइसी मुख्यालय का घेराव करेंगे विस्थापित
रांची : एचइसी विस्थापित जन कल्याण समिति की बैठक सोमवार को रतन तिर्की की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि एचइसी प्रबंधन विस्थापितों का हक लूट कर बाहरी लोगों को संरक्षण दे रहा है. प्रबंधन रिटेंसन प्रथा बंद करे और एक माह के अंदर विस्थापितों की बहाली शुरू करे. अगर प्रबंधन समिति की मांगों को […]
रांची : एचइसी विस्थापित जन कल्याण समिति की बैठक सोमवार को रतन तिर्की की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि एचइसी प्रबंधन विस्थापितों का हक लूट कर बाहरी लोगों को संरक्षण दे रहा है. प्रबंधन रिटेंसन प्रथा बंद करे और एक माह के अंदर विस्थापितों की बहाली शुरू करे. अगर प्रबंधन समिति की मांगों को नहीं मानता है तो एचइसी गेट में तालाबंदी कर घेराव किया जायेगा. बैठक में मुख्तार अंसारी, मनोज तिवारी, रितेश उरांव, सुरेश बैठा, मो कलाम, सुभाष टोप्पो, संदीप तिर्की, राजू तिर्की, जुबेर आलम, मो सइद, मो आजाद, रीता, नीलम उरांव, देवकी देवी, महेंद्र महतो, अंजू उरांव, आजाद आदि उपस्थित थे.