चंदन मानकी दस्ते का सक्रिय माओवादी गिरफ्तार

तमाड़. तमाड़ थाना क्षेत्र के मुचीडीह गांव से सक्रिय माओवादी ईश्वर दयाल महतो को तमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तमाड़, चौका, ईचागढ़ व आसपास के क्षेत्रों में हुए कई आपराधिक मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस के अनुसार, वह भाकपा माओवादी के चंदन मानकी दस्ते का सदस्य था. चौका पोस्ट ऑफिस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 9:04 PM

तमाड़. तमाड़ थाना क्षेत्र के मुचीडीह गांव से सक्रिय माओवादी ईश्वर दयाल महतो को तमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तमाड़, चौका, ईचागढ़ व आसपास के क्षेत्रों में हुए कई आपराधिक मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस के अनुसार, वह भाकपा माओवादी के चंदन मानकी दस्ते का सदस्य था. चौका पोस्ट ऑफिस में हुए 13 लाख के लूटकांड व उलीडीह में ट्रक में आग लगाने की घटना की उसकी अहम भूमिका थी. वह मूल रूप से तमाड़ के मुचीडीह का ही रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल बरामद किया है. पूछताछ के बाद पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने रोलाडीह निवासी कलेश्वर महतो के घर छापा मारा. वहां से एक एयर राइफल, एक भराठी बंदूक, मैगजीन, दो मोबाइल फोन, खोखा, बारूद व चार जोड़ा आर्मी वरदी बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version