प्रबंधन समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
बेड़ो. बेड़ो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. मौके पर विधायक गंगोत्री कुजूर उपस्थित थी. बैठक में अस्पताल परिसर के खाली जगहों का उपयोग करने, पेयजल व प्रसव सुविधा आदि विषयों पर चर्चा हुई. इसी दौरान तुको अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित डॉ केएम सिंह, डॉ […]
बेड़ो. बेड़ो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. मौके पर विधायक गंगोत्री कुजूर उपस्थित थी. बैठक में अस्पताल परिसर के खाली जगहों का उपयोग करने, पेयजल व प्रसव सुविधा आदि विषयों पर चर्चा हुई. इसी दौरान तुको अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित डॉ केएम सिंह, डॉ अनिता राय सिन्हा, अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र नरकोपी में पदस्थापित चिकित्सक डॉ डोली किस्पोट्टा के पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य केंद्र में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जतायी गयी. इनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गयी. अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने की. बैठक में बीडीओ शशिंद्र बड़ाइक सहित भोगेन सोरेन, राकेश भगत, अनिल उरांव, बाणी कुमार राय आदि मौजूद थे.